Etah News: ऑटो चालक को घायल कर मोबाइल व नकदी ले गये लुटेरे

यूपी के एटा में लुटेरों ने एक ऑटो चालक को घायल कर मोबाइल व नकदी की लूट की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 September 2024, 2:20 PM IST
google-preferred

एटा: जिले में देर रात संदिग्ध हालत में सड़क किनारे घायल अवस्था में एक ऑटो चालक पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल अवस्था मे ऑटो चालक को मेडिकल कॉलेज (Medical College) मे भर्ती कराया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक थाना कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गाँव रारपट्टी (Rarpatti Village) के पास सड़क किनारे घायल अवस्था में ऑटो चालक पड़ा मिला। घायल ऑटो चालक थाना कोतवाली नगर (Kotwali Nagar) के पटियाली गेट (Patiyali GAte) का निवासी बताया जा रहा है। 

2 मोबाइल ले गये लुटेरे
परिजनों के अनुसार अज्ञात लुटेरों के द्वारा उसे घायल किया गया है। लुटेरों ने उससे 2 मोबाइल और कुछ नकदी की लूट की है। बहरराल सूचना पर मौके पहुंची पुलिस (Police) ने घटनास्थल का मुआयना किया और जांच में जुट गई।