Netaji Subhash Chandra Bose Jayanti: IDTR में सुभाष जयंती पर हुई सड़क सुरक्षा अभियान की शुरूआत, थाने में दिलाई गई शपथ
नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग ट्रेनिंग एण्ड रिसर्च (IDTR) में सड़क सुरक्षा अभियान की शुरूआत की गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली: नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर रायबरेली के हरचंदपुर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च (IDTR) में सड़क सुरक्षा अभियान और मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इस मौके पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने सभी से अपील की कि यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रतियोगिताओं में विजेता बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किए और पीआरडी जवानों को हेलमेट वितरित किए।
सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को कम करना है उद्देश्य
यह भी पढ़ें |
रायबरेली में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने घाटों पर लगाई आस्था की डुबकी
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) मनोज कुमार सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को 50% तक कम करना है। कार्यक्रम में लगभग 700 स्कूली छात्र-छात्राएं, पुलिस, परिवहन, शिक्षा, और स्वास्थ्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
यातायात नियमों का पालन करने की सलाह
इस दौरान एसजेएस स्कूल के छात्रों ने हेलमेट और ट्रैफिक सिग्नल की प्रतीकात्मक प्रतिकृतियां बनाईं। पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने उपस्थित लोगों को यातायात नियमों का पालन करने और सुरक्षित सफर करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली जनहानि की भरपाई संभव नहीं है, इसलिए संयमित होकर वाहन चलाएं और सुरक्षित यात्रा करें।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: इथोपिया टीम ने ली अमृत योजना के तहत बनी एफएसटीपी की जानकारी
कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव सिंह, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद स्वर्ण सिंह, और एसजेएस स्कूल बछरावां की प्रधानाचार्या सुधा सिंह मौजूद रहीं।
थानों पर सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई
इसके अलावा, जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों और ग्राम विकास अधिकारियों ने ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। एनटीपीसी और रेल कोच फैक्ट्री के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण की। इसी क्रम में जनपद के विभिन्न थानों में थानाध्यक्षों ने अपने-अपने थानों पर सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई।