Road Accidnet in UP: बरेली में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी बाइक को टक्‍कर, मां-बेटी की मौत

एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी जिसके कारण उस पर सवार एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई जबकि उसका पति घायल हो गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 18 July 2023, 2:37 PM IST
google-preferred

बरेली: एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी जिसके कारण उस पर सवार एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई जबकि उसका पति घायल हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (देहात) राजकुमार अग्रवाल ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि हरिशंकर (28), उनकी पत्नी चमेली देवी और बेटी सौम्या सोमवार सुबह उत्तराखंड के रुद्रपुर से अपने घर शाहजहांपुर लौट रहे थे।

मोटरसाइकिल को टक्‍कर मारकर फरार हो रही ट्रैक्टर-ट्रॉली का लोगों ने पीछा किया। लेकिन कुछ दूर जाने के बाद चालक ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर फरार हो गया।

पुलिस ने मां-बेटी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह आठ बजे के करीब बरेली जिला के थाना बहेड़ी क्षेत्र में शेरगढ़ चौराहे के पास रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने पीछे से मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

हादसे में मोटरसाइकिल पर पीछे बैठीं मां-बेटी ट्रैक्टर ट्रॉली के पिछले पहिये के नीचे आ गईं जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।

ट्रॉली की टक्कर लगने के बाद हरिशंकर (28 वर्ष) गिरकर घायल हो गये और उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Published : 
  • 18 July 2023, 2:37 PM IST

Advertisement
Advertisement