Road accidents in Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश में दो ट्रक, बस की टक्कर में सात की मौत

नेल्लूर जिले के मुसुनुरु टोल प्लाजा पर शुक्रवार आधी रात के बाद दो ट्रक और एक निजी बस की टक्कर में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 February 2024, 6:27 PM IST
google-preferred

मुसुनुरु (आंध्र प्रदेश): नेल्लूर जिले के मुसुनुरु टोल प्लाजा पर शुक्रवार आधी रात के बाद दो ट्रक और एक निजी बस की टक्कर में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने बताया कि हादसा शुक्रवार और शनिवार के बीच वाली रात करीब दो बजे हुआ। लोहे से लदे एक ट्रक ने मवेशियों को लेकर श्रीकालहस्ती जा रहे अन्य ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी।

कावली उप-संभगीय पुलिस अधिकारी वेंकट रमन ने कहा, ‘‘ लोहे से लदे ट्रक के चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और विपरीत दिशा से आ रही निजी बस को भी टक्कर मार दी।’’

उन्होंने बताया कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य ने नेल्लूर के सरकारी में दम तोड़ दिया।

पुलिस ने बताया कि भारतीय दंड संहित की धारा 304 (गैर इदातन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस बीच, आंध्र प्रदेश के राज्यपाल एस अब्दुल नजीर ने दुर्घटना पर शोक और गहरा दुख प्रकट किया।

राजभवन से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘ राज्यपाल ने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की।’’

 

Published : 
  • 10 February 2024, 6:27 PM IST

Advertisement
Advertisement