Road Accident: राजस्थान के बारां में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में दो लोगों की मौत

राजस्थान के बारां जिले में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 11 February 2024, 7:41 PM IST
google-preferred

कोटा (राजस्थान): राजस्थान के बारां जिले में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

घटना शनिवार देर शाम कस्बाथाना अंतर्गत मटियाखारा गांव में हुई। मृतकों की पहचान मटियाखारा के निवासियों, पार्थ (25) और साधू सहरिया (32) के रूप में हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक थाने के एएसआई विजय सिंह ने बताया कि दोनों मोटरसाइकिलों के बीच इतनी भीषण टक्कर हुई कि उनपर सवार दो यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि शवों को रविवार सुबह पोस्टमॉर्टम के लिए शवगृह ले जाया गया, लेकिन मृतकों के परिवार के सदस्यों ने पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि बाद में परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज करने के पश्चात शव उन्हें सौंप दिए गए।

 

Published : 
  • 11 February 2024, 7:41 PM IST