Road Accident: कोयले से लदा ट्रक बीच रास्ते में पलटा, दो महिलाओं की मौत

ओडिशा के कोरापुट जिले में कोयले से लदे एक ट्रक के पलट जाने से कम से कम दो महिलाओं की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 17 June 2023, 6:34 PM IST
google-preferred

कोरापुट: ओडिशा के कोरापुट जिले में कोयले से लदे एक ट्रक के पलट जाने से कम से कम दो महिलाओं की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना शुक्रवार शाम जिले के जेपोर सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरिनीपुट के पास स्थित पावर हाउस चाक के निकट हुई।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में जान गंवाने वाली महिलाओं की पहचान ब्रजलक्ष्मी राव और राजेश्वरी बेहिया के रूप में हुई है, जो कोरापुट के टिकीरा क्षेत्र की रहने वाली थीं।

पुलिस के मुताबिक, घटना कल शाम करीब साढ़े पांच बजे उस समय हुई जब दोपहिया वाहन पर सवार होकर तीन महिलाएं जेपोर से कोरापुट जा रही थीं और कोयले से लदा एक ट्रक जेपोर की ओर जा रहा था। उसी दौरान ट्रक पलट गया और दोपहिया वाहन पर गिर गया।

जेपोर सदर पुलिस के अधिकारी ईश्वर टांडी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि हादसे के बाद सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दो महिलाओं को मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने कहा, 'मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।'

Published : 
  • 17 June 2023, 6:34 PM IST

Advertisement
Advertisement