Uttarakhand: उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा, देहरादून जा रही कार खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

उत्तराखंड के टिहरी जिले में उत्तरकाशी से देहरादून जा रही एक ऑल्टो कार हादसे का शिकार हो गयी। जिसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 February 2024, 2:50 PM IST
google-preferred

टिहरी: उत्तराखंड के टिहरी जनपद में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। उत्तरकाशी से देहरादून की ओर जा रही ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर 500 फीट गहरी खाई में गिर गई। जिसमें 6 लोगों की  मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: जोशीमठ में भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की मौत 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। कार के खाई में गिरे होने के चलते पुलिस को राहत और बचाव अभियान शुरू करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसके बाद पुलिस थाना कैम्पटी ने एसडीआरएफ टीम को सूचना दी और मदद के लिए बुलाया।

घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू उपकरणों को लेकर तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। कार अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर नीचे गहरे खाई में गिर गई थी। लिहाजा एसडीआरएफ की टीम रस्सी के जरिए खाई में उतरी। दुर्घटनाग्रस्त कार के पास जब एसडीआरएफ की टीम पहुंची तो देखा कि कार में सवार सभी सवारियों की मौत हो चुकी थी। एसडीआरएफ की टीम ने सभी शवों को बॉडी बैग और स्ट्रेचर के जरिए खाई से बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें: नैनीताल में भीषण सड़क हादसा, दंपति और उसके बेटे समेत आठ लोगों की मौत, तीन घायल uttarakhand ]

बताया जा रहा है कि सभी बीमार को इलाज के लिए देहरादून लेकर जा रहे थे, लेकिन इस दौरान गाड़ी खाई में गिर गई। मृतकों में शामिल तीन लोग एक ही परिवार के सदस्य थे।

पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतकों की पहचान प्रताप  (30 वर्ष ) पुत्र श्यामसुख, राजपाल (28) पुत्र श्यामसुख, जशीला (25 ) पत्नी राजपाल, वीरेंद्र (28), विनोद (35),  मुन्ना(38) पुत्र रूपदास  के रूप में की है। सभी मौताड़ मोरी उत्तरकाशी के रहने वाले थे। 

आल्टो कार का रजिस्ट्रेशन नंबर UK07 9607 था। 

Published : 
  • 22 February 2024, 2:50 PM IST

Advertisement
Advertisement