

सहारनपुर जिले के जनकपुरी थानाक्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में एक महिला और उसकी ढाई वर्ष की बेटी की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो व्यक्ति घायल हो गये। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
सहारनपुर: सहारनपुर जिले के जनकपुरी थानाक्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में एक महिला और उसकी ढाई वर्ष की बेटी की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो व्यक्ति घायल हो गये। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि शनिवार शाम थाना फतेहपुर के मोहल्ला गोनिया निवासी नौशाद (36) अपने भाई इरशाद (32), पत्नी अफसां (32) और ढाई वर्ष की पुत्री महक के साथ बाइक पर सवार होकर सहारनपुर आ रहा था, तभी नौ गजा पीर के पास एक स्कूटी चालक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे ये चारों सड़क गिर गए।
उन्होंने बताया कि तभी पीछे से तेज गति से आ रहे एक पिकअप (छोटा ट्रक) ने अफसां और महक को कुचल दिया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान नौशाद और इरशाद घायल हो गये।
जैन ने बताया कि सूचना मिलते ही थाना जनकपुरी पुलिस मौके पर पहुंची और चारों को अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि दोनों घायलों का उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस दोनों वाहनों के चालकों की तलाश कर रही है।