Road Accident in UP: बिजनौर में दर्दनाक सड़क हादसा, चाचा-भतीजा की मौके पर मौत

बिजनौर जिले के नूरपुर थाना इलाके में एक कार की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार चाचा-भतीजा की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 13 August 2023, 3:25 PM IST
google-preferred

बिजनौर: बिजनौर जिले के नूरपुर थाना इलाके में एक कार की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार चाचा-भतीजा की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

थाना नूरपुर के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संजय तोमर ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि शनिवार दोपहर सुरेश (40), उनके चाचा समरपाल (58) और विपिन (37) नूरपुर मुरादाबाद राजमार्ग पर स्थित ईंट भट्टे से मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर गोहावर, जैतपुर लौट रहे थे तभी मुरादाबाद की ओर से आ रही कार ने टक्कर मार दी।

एसएचओ ने बताया कि कार की टक्कर से सुरेश की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि समरपाल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि विपिन की हालत गंभीर है।

Published : 
  • 13 August 2023, 3:25 PM IST