Road Accident in UP: सड़क पर लापरवाही बनी जानलेवा, नोएडा में ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत

नोएडा जिले के थाना जेवर क्षेत्र में एक अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 August 2023, 12:55 PM IST
google-preferred

नोएडा:  जिले के थाना जेवर क्षेत्र में एक अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि मृतक के पिता रतन पाल सिंह ने बीती रात को थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने कहा है कि उनका बेटा राहुल 16 अगस्त को मोटरसाइकिल से जेवर कस्बा जा रहा था, तभी यमुना एक्सप्रेस-वे के अलावलपुर फ्लाईओवर के पास गलत दिशा से आ रहे ईटों से भरे एक ट्रैक्टर ने उनके बेटे की बाइक को टक्कर मार दी।

सिंह के अनुसार, इस घटना में उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान बीती रात को उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

No related posts found.