Road Accident in UP: चंदौली में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार युवक की मौत

यूपी के चंदौली में मंगलवार को भयानक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 14 August 2024, 9:25 AM IST
google-preferred

चंदौली: यूपी के चंदौली (Chandauli) जनपद में मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। अपनी पत्नी (Wife) को मायके छोड़कर वापस घर आ रहे बाइक सवार (Bike Riding) एक युवक (Youth) की डिवाइडर से टकराने के बाद मौके पर ही दर्दनाक मौत (Dead) हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस (Police) ने शव (Dead Body) को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना से परिवार में मातम छाया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना सैयदराजा (Syedaraja) समीप हाईवे की है। पुलिस ने शव की शिनाख्त बेचन राम (26) सैयदराजा थाना क्षेत्र के दुधारी गांव (Dudhari village) निवासी के रूप में की है। 

 सड़क हादसे का शिकार मृतक  

पत्नी को मायके छोड़कर आ रहा था युवक
जानकारी के अनुसार मृतक बेचन राम अपनी पत्नी को बिहार स्थित उसके मायके छोड़कर दुधारी गांव वापस आ रहा था। तभी का संतुलन बिगड़ने पर सैयदराजा समीप हाईवे पर युवक डिवाइडर से टकरा गया और सड़क पर गिर गया। डिवाइडर में टकराने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त की।

मामले की जांच करती पुलिस

परिवार का इकलौता कमाने वाला था युवक
जानकारी के अनुसार दुधारी गांव का रहने वाले मृतक बेचन राम  का 1 वर्ष का बच्चा है। एक बहन है जो विकलांग है। मृतक ही परिवार की जीविका चलाने का एकमात्र सहारा था। मौत की खबर लगते ही युवक के बूढ़े माता-पिता तथा विकलांग बहन का रो-रो कर बुरा हाल है। 

पुलिस मामले की जांच में जुटी
इस बाबत थाना सैयदराजा प्रभारी ने बताया कि डिवाइडर से टकराकर युवक की मौत हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। 

स्टोरी अपडेट हो रही है...

Published : 
  • 14 August 2024, 9:25 AM IST