Road Accident in UP: अमरोहा में भीषण सड़क हादसा, चार यूट्यूबरों की दर्दनाक मौत

यूपी के अमरोहा में रविवार देर रात दो कारों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें चार युवकों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 June 2024, 12:36 PM IST
google-preferred

अमरोहा: यूपी के अमरोहा में रविवार रात स्टेट हाइवे पर दो बेकाबू कारों की आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हादसे में घायल छह लोगों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक युवक यूट्यूबर थे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार यह दुर्घटना गजरौला-संभल स्टेट हाइवे पर स्थित मनोटा गांव के पास हुई। बताया जा रहा है कि हसनपुर से बर्थडे पार्टी मनाकर अपने घर जा रहे चार यूट्यूबर एक एर्टिगा कार में सवार थे और सामने से आ रही बोलरो कार से उनकी सीधी टक्कर हो गई जिसमें चारों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

इस घटना को लेकर हसनपुर सर्किल के सीओ पंत कुमार ने बताया कि एक एर्टिगा गाड़ी मनोटा पुलिया से गुजर रही थी और इसी दौरान सामने से आ रही बोलेरो से टकरा गई जिसमें एर्टिगा सवार चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं इसको लेकर डॉक्टर अजीत कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना के बाद चार बच्चे आए थे। चारों की मौत हो चुकी थी।