Road Accident in UP: देवरिया में पेड़ से टकराई बाइक, युवक की दर्दनाक मौत

यूपी के देवरिया में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 May 2024, 3:52 PM IST
google-preferred

देवरिया: जनपद के खामपार थाना क्षेत्र स्थित बखरी मुख्य मार्ग पर एक भयानक सड़क हादसा हो गया। एक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई जिससे बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मामला खामपार थाना क्षेत्र के मुख्य बखरी बाजार रोड का है। 

बाइक हादसे का शिकार मृतक बृजलाल चौहान

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मृतक बृजलाल चौहान श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मुकुंदपुर का निवासी था।  यह घटना शनिवार की सुबह करीब 10:00 बजे की है। बाइक पर चार लोग सवार थे।

जानकारी के अनुसार घटना में बृजलाल चौहान पुत्र बच्चा चौहान उम्र 28 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में रितेश चौबे, पंकज चौबे, शनि चौबे, घायल हो गए सभी को इलाज के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया में भर्ती कराया गया। जहां इनका इलाज चल रहा है। 

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एक बाइक पर चार  युवक स्टंट कर रहे थे।

Published :