Road Accident in UP: लखीमपुर में ट्रक और बस के बीच टक्कर, भीषण हादसे में 6 की मौत, 25 घायल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर होने से भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

लखीमपुर में सड़क हादसा
लखीमपुर में सड़क हादसा


लखीमपुर: पीलीभीत-बस्ती राजमार्ग पर बुधवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। बस और ट्रक की जोरदार टक्कर से मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई वहीं अन्य 25 लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।

पीलीभीत बस्ती मार्ग पर लखीमपुर से धौरहरा जा रही एक डीसीएम ट्रक और सवारियों से भरी बस के बीच आमने-सामने भिड़ गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ट्रक का एक टायर अचानक फट जाने की वजह से ट्रक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही बस से जा भिड़ा, जिसकी वजह से यह भीषण हादसा हुआ।

हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर जिले के सभी अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंच गए। मिली जानकारी के मुताबिक अभी मरने वाले लोगों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसा बस में करीब 40 यात्री सवार थे। सभी घायलों को पहले नकहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था उसके बाद उन्हें जिला अस्पताल लखीमपुर के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से राहत बचाव कार्य किया जा रहा है।

इस हादसे के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। सीएम योगी ने लखीमपुर खीरी के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही यह भी निर्देश दिया है कि घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर समुचित इलाज किया जाए।
 










संबंधित समाचार