Road Accident in Gorakhpur: गोरखपुर में बड़ा सड़क हादसा

यूपी के गोरखपुर में सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 March 2025, 6:54 PM IST

गोरखपुर: गोरखपुर के एम्स थाना क्षेत्र में आज सोमवार को 2,50 पर एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक स्कूटी सवार युवती  डिवाइडर में टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा एनएच 28 पर स्थित सोनबरसा बेलवा के पास हुआ।

डाइनामाइट न्यूज संवादाता के जानकारी अनुसार, युवती अपनी स्कूटी से जा रही थी, तभी अचानक उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। सड़क और खून पसर गया ,खून से लथपथ हाल में उसे जिलाअस्पताल भेज दिया गया ,मौके पर हालत गम्भीर था। 

पुलिस गाड़ी में मिले पेपर के आधार पर परिजन को सूचित कर दिए खबर लिखे जाने तक महिला का नाम पता स्पस्ट नही था  फिरहाल घटना की सूचना मिलते ही एम्स थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवती को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस ने बताया कि घायल युवती माड़ापार की रहने वाली है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

Published : 
  • 3 March 2025, 6:54 PM IST