Road Accident in Deoria: रोड एक्सीडेंट में बाइक सवार की दर्दनाक मौत

यूपी के देवरिया में सोमवार को कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 June 2024, 5:40 PM IST
google-preferred

देवरिया: सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के आईटीआई स्कूल के समीप मारुति कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। घायल बाइक सवार ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मारुती कार को कब्जे में लिया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार  मृतक की पहचान सुग्रीव यादव (42) पुत्र बेचू यादव ग्राम  बभनौली थाना भटनी के रूप में हुई है।

मृतक सुग्रीव यादव

जानकारी के अनुसार मृतक सुग्रीव यादव जिला अधिकारी आवास में सफाई कर्मी के पद पर कार्यरत थे। वे सुबह 10:30 बजे घर से ड्यूटी के लिए निकले थे। इस बीच आईटीआई स्कूल के पास पीछे से आ रही मारुति कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उनको गंभीर चोटें आई। सूचना मिलने पर परिजन उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए ले जा रहे थे। लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया। 

घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक सुग्रीव यादव अपने पीछे पत्नी उषा देवी, पुत्र अनूप यादव (18), अंकिता (12), छोटी (10) को छोड़ गए हैं।

पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है। 

Published : 
  • 10 June 2024, 5:40 PM IST

Advertisement
Advertisement