Road Accident in Ballia: बलिया में अनियंत्रित कार सड़क किनारे पलटी, एक की मौत, एक घायल

बलिया में शनिवार देर रात उभांव थाना क्षेत्र के सीयर-पशुहारी मार्ग स्थित बाबा डिगम्बर नाथ परती के मोड़ पर तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार अंधा मोड होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा पलटी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 May 2024, 4:49 PM IST
google-preferred

बलिया: शनिवार की देर रात उभांव थाना क्षेत्र के सीयर-पशुहारी मार्ग स्थित बाबा डिगम्बर नाथ परती के मोड़ पर तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार अंधा मोड होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा पलटी। जिसमें सवार दो युवक गम्भीर से घायल हो गए।

आनन फानन में स्थानीय लोगों ने घायलों को सीएचसी सीयर पहुँचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने गम्भीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिसकी रास्ते में जाते वक्त मौत हो गई। जबकि दूसरे का उपचार चल रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शिवम यादव 18 वर्ष व दीपक शर्मा 28 वर्ष निवासी सिसैंडकला बेल्थरारोड से कार द्वारा अपने घर जा रहे थे, जैसे ही कार डिगम्बर नाथ बाबा के परती मोड पर पहुँची कि तेज रफ्तार होने में कारण अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।  

आसपास के लोगों ने दोनों को सीएचसी सीयर पहुँचाया, जहाँ से हालत नाजुक देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन शिवम को लेकर निजी साधन से मऊ जा रहे थे, तभी उसमें रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वही दूसरा घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा। मृतक अपने माता पिता का इकलौता संतान था।

Published :