अमेठी में सड़क हादसा, मवेशी से टकराई बाइक, एक की मौत दूसरा घायल

अमेठी में तिलोई रोड स्थित पूरे राजा दिरगज के पास रात बाइक छुट्टा मवेशी से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार जीजा व साला गंभीर रूप से घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 26 August 2024, 6:38 PM IST
google-preferred

अमेठी:(Amethi) जनपद में तिलोई रोड स्थित पूरे राजा दिरगज के पास रात बाइक छुट्टा मवेशी से टकरा गई। (Road Accident) इस हादसे में बाइक(Bike) सवार जीजा व साला गंभीर रूप से घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मौके पर पहुंचे लोगों ने दोनों को अस्पताल (Hospital) पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने जीजा को मृत घोषित करने के बाद साले का प्राथमिक उपचार किया। फुरसतगंज थाना क्षेत्र के पीढ़ी गांव निवासी अशोक कुमार (28) बृहस्पतिवार को रायबरेली जिले के डीह थाने के पूरे सरदार मजरे रोखा स्थित अपनी ससुराल गए थे।

एक की मौत दूसरा घायल

देररात वह किसी काम से अपने साले धर्मेंद्र के साथ बाइक से जायस कस्बा आए थे। तिलोई रोड स्थित पूरे राजा दिरगज के पास बाइक सड़क पर मौजूद मवेशी से टकरा गई। हादसे में अशोक और धर्मेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को देते हुए दोनों को सीएचसी फुरसतगंज पहुंचाया।

अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने अशोक को मृत घोषित कर धर्मेंद्र को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया। अशोक की मौत की सूचना पर जायस पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया।

एसएचओ रवि कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। घायल धर्मेंद्र ने फोन पर बताया कि बाइक सड़क पर मवेशी से टकरा गई थी। अशोक बाइक चला रहे थे, उन्होंने हेलमेट लगाए हुए था।

Published : 
  • 26 August 2024, 6:38 PM IST