Road Accident in Agra: आगरा-फतेहाबाद मार्ग कैंटर और बाइक की आमने-सामने भीषण भिड़ंत, तीन की मौत

आगरा के थाना डौकी क्षेत्र में हुए हादसे के बाद कैंटर चालक गाड़ी को छोड़कर भाग गया। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 7 August 2024, 12:35 PM IST
google-preferred

आगरा: आगरा फतेहाबाद मार्ग पर स्थित नगला देवहंस के पास बुधवार सुबह कैंटर गाड़ी और बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें तीन लोगों की मृत्यु हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आगरा फतेहाबाद मार्ग पर स्थित नगला देवहंस के पास फतेहाबाद की ओर से जा रही कैंटर गाड़ी ने आगरा की ओर से आ रही बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक पर सवार पर दो महिलाएं और एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर डौकी जयनारायण सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को सीएचसी फतेहाबाद पर भिजवाया गया। जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया गया है।

Published : 
  • 7 August 2024, 12:35 PM IST