Road Accident: बरेली में भीषण सड़क हादसा, कैंटर ने ट्रैक्टर ट्रॉली को मारी टक्कर, दो की मौत, 3 घायल

बरेली जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र में, धान की रोपाई करने जा रहे मजदूरों की एक ट्रैक्टर-ट्राली को कैंटर ने मंगलवार को सुबह टक्कर मार दी, जिससे दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 June 2023, 2:25 PM IST
google-preferred

बरेली: बरेली जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र में, धान की रोपाई करने जा रहे मजदूरों की एक ट्रैक्टर-ट्राली को कैंटर ने मंगलवार को सुबह टक्कर मार दी, जिससे दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

बरेली के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजकुमार अग्रवाल ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि मंगलवार को सुबह छह बजे देवरनिया थाना के पिपरा ननकौर गांव से धान की रोपाई के लिए मजदूर बहेड़ी क्षेत्र के परोही फार्म जा रहे थे, तभी पीछे से आ रहे एक कैंटर ने ट्राली को टक्कर मार दी।

अग्रवाल ने बताया कि मौके पर ननकौर गांव के रहीस (32) और जियाउर रहमान (35) की मौत हो गई जबकि फारूक, अब्दुल हसन और जहीर गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कैंटर बहुत तेज गति से आ रहा था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Published :