Road Accident: ट्रक की जोरदार टक्कर से उड़े सरकारी एंबुलेंस के परखच्चे, ड्राइवर की मौत

हरियाणा के जींद के रोहतक रोड पर एक ट्रक ने एक सरकारी एंबुलेंस को टक्कर मार दी जिससे इस घटना में वाहन चालक की मौत हो गयी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 June 2023, 3:05 PM IST
google-preferred

जींद: हरियाणा के जींद के रोहतक रोड पर एक ट्रक ने एक सरकारी एंबुलेंस को टक्कर मार दी जिससे इस घटना में वाहन चालक की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि मरने वाले एंबुलेंस चालक की पहचान विरेंद्र के तौर पर की गयी है। उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त एंबुलेंस से बाहर निकालने के बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए और मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद एंबुलेंस चालक को बाहर निकाला।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतक के शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है और जुलाना थाना पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Published :