Road Accident: पानीपत-रोहतक हाईवे पर ट्रक-कार में भीषण टक्कर, लगी आग, जिंदा जले 3 लोग

पानीपत-रोहतक हाईवे पर एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां हाईवे पर एक ट्रक की कार के साथ भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 April 2022, 6:41 PM IST
google-preferred

पानीपत: हरियाणा के पानीपत-रोहतक हाईवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। शुक्रवार की दोपहर करीब 12:15 बजे इसराना में हाईवे पर ट्रक और कार के बीच भीषण टक्‍कर हो गई। जिससे कार में आग लग गई। हादसे के दौरान कार में तीन लोग सवार थे। जो इस आग की चपेट में आकर जिंदा जल गए। 

हादसे के बाद 45 मिनट तक कार धुधुंकर जलती रही। कार में जले तीनों शव की पहचान हो गई। हादसे में जान गवांने वालों में बड़ौत का रहने वाला, दो पानीपत के रहने वाले थे। 

सोनीपत कार पानीपत से गोहाना की तरफ जा रही थी। तभी इसराना अनाज मंडी के पास एक तेज रफ्तार से आती हुई ट्रक ने कार को जोरो से टक्‍कर मार दी। जब तक कार ड्राइवर कुछ संभाल पाता तब तक कार आग लग गई। कार में आग लगते ही इसराना अनाजमंडी के लोग आग बुझाने के लिए भागे। बहुत कोशिश के बाद भी कार में सवार तीनों लोगों को बाहर नहीं निकाला जा सका। दरअसल टक्कर की वजह से कार का दरवाजा लॉक हो गया था। आग की चपेट में आकर तीनों लोगों की मौत हो गई। 

कार में लगी आग को आसपास के लोगों ने किसी तरह से बुझा दिया। इसके बाद हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की टीम ने कार को तोड़कर अंदर से तीनों लोगों के शव बाहर निकाला। तीनों शव बुरी तरह से जल चुके थे।