Road Accident: बस, कार और ट्रक की भीषण टक्कर, हादसे में 3 की गई जान

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में रविवार को एक बस, कार और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि कई अन्य घायल हो गये। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 6 March 2023, 12:08 PM IST
google-preferred

उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में रविवार को एक बस, कार और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि कई अन्य घायल हो गये।

घटिया थाना के प्रभारी विक्रम सिंह चौहान ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि हादसा घटिया थाना क्षेत्र के उज्जैन-आगरा रोड पर निपनिया गांव के पास दोपहर बाद हुआ।

उन्होंने बताया कि एक निजी संगठन के छह कर्मचारी एक समारोह में शामिल होने कार से सोयत जा रहे थे तभी एक बस ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मारी, इससे कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।

उन्होंने बताया कि कार में सवार लोगों को उज्जैन के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन की मौत हो गई और तीन अन्य का इलाज चल रहा है।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस कार को पीछे से टक्कर मारने वाली बस और उसके चालक की तलाश कर रही है। चालक बस को लेकर मौके से फरार हो गया।

Published : 
  • 6 March 2023, 12:08 PM IST

Advertisement
Advertisement