Road Accident: 55 यात्रियों से भरी बस नर्मदा नदी में गिरी, 12 लोगों की मौत, कई घायल, 15 रेसक्यू, बचाव अभियान जारी

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश के धार जनपद से एक बड़े हादसे की खबर है। यहां 55 यात्रियों से भरी एक बस नर्मदा नदी में गिर गई, इस हादसे में अब तक 12 लोगों के मौत की खबर है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



भोपाल: मध्य प्रदेश में सोमवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। राज्य के धार जनपद में 55 यात्रियों से भरी एक बस नर्मदा नदी में गिर गई। इस हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत की खबर है, जबकि कई लोग घायल हैं। रेसक्यू ऑपरेशन जारी है। अब तक लगभग 12 लोगों के बचाये जाने की सूचना मिली है। 

जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की यह बस इंदौर से पुणे जा रही थी। मध्य प्रदेश के धार और खरगोन जिले के सीमावर्ती खलघाट स्थित नर्मदा नदी के पुल पर यह बस नदी में गिर गई।

यह भी पढ़ें | Road Accident: सागर में भीषण सड़क हादसा, बस पलटने से 4 लोगों की मौत, 20 घायल

इंदौर संभाग आयुक्त पवन शर्मा ने दोनों जिलों के कलेक्टरों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं।

इस बीच खरगोन जिले के खलटाका, धार जिले के धामनोद तथा आसपास के अन्य स्थानों की पुलिस तथा एनडीआरएफ की टीम बचाव के लिए पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें | Road Accident: बस और पिकअप की भीषण टक्कर, एक की मौत, 19 लोग घायल










संबंधित समाचार