Road Accident: सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसी कार, दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत, कई घायल

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और तीन लोग गंभीर रुप से घायल हैं। पढ़ें पूरी खबर

Updated : 16 December 2020, 1:06 PM IST
google-preferred

भदोहीः उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है। हादसे में मां और बेटी की मौत हो गई, जबकि तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए।

थाना क्षेत्र औराई में जीटी रोड पर खड़े एक ट्रक में बुधवार को पांच लोगों से सवार एक कार घुस गई। हादसे में दिल्ली के कारोबारी निर्मल तिवारी (40) एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए कोलकाता गए थे। वापसी के समय बुधवार को सुबह-सुबह उनकी कार तहसील गेट के पास एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में सरस्वती (45) और सुमन (20) की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि निर्मल,अमित (22) और कांति (20) गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे घायलों को काफी मशक्कत के बाद निकलवाया। उन्हें नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा है। घायलों की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। 

Published : 
  • 16 December 2020, 1:06 PM IST