RG Kar Case: कोलकाता में नहीं थम रहा बवाल, डॉक्टर भूख हड़ताल पर
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और फिर हत्या मामले में डॉक्टरों ने आज बुधवार को देशव्यापी भूख हड़ताल की घोषणा भी की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजधानी कोलकाता (Kolkata) में ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले में डॉक्टरों का प्रदर्शन (Protest) अब भी जारी है। डाक्टरों (Doctor) के एसोसिएशन ने आज बुधवार को देशव्यापी भूख हड़ताल (Hunger Strike) की घोषणा भी की है। इस हड़लात से स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रभावित हो सकती है और अस्पताल (Hospital) में इलाज कराने आए मरीजों को परेशानियों का आज सामना करना पड़ सकता है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एफएआईएमए ने देशभर के स्वास्थ्य कर्मियों से भूख हड़ताल में भाग लेने का आह्वान किया है।
आज से भूख हड़ताल
जानकारी के अनुसार इस विरोध प्रदर्शन का समर्थन करते हुए फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन’ (FAIMA) ने बीते सोमवार को देशव्यापी भूख हड़ताल की घोषणा की है। चिकित्सकों के संघ ने आज एक बैठक की और घोषणा की कि भूख हड़ताल आज यानी बुधवार से शुरू होगी।
यह भी पढ़ें |
प. बंगाल: बेमौसम बारिश में फसल बर्बाद ; दो किसानों ने आत्महत्या की
एफएआईएमए के अध्यक्ष सुव्रंकर दत्ता ने कहा कि हम पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट के साथ लगातार संपर्क में हैं और अपने रुख पर एकजुट हैं। दत्ता ने कहा कि व्यापक विचार-विमर्श के बाद हमने पश्चिम बंगाल में अपने सहयोगियों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए राष्ट्रव्यापी भूख हड़ताल करने का निर्णय लिया है।
50 वरिष्ठ डॉक्टरों ने पद से दिया इस्तीफा
जानकारी के अनुसार मामले में न्याय और सुरक्षा की मांग कर रहे कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के करीब 50 वरिष्ठ डॉक्टरों ने पद से इस्तीफा दे दिया है। इन डॉक्टरों ने यह कदम जूनियर डॉक्टरों के साथ एकजुटता जताने के लिए उठाया है।
बंगाल सरकार ने डॉक्टरों से काम पर वापस आने की अपील की। पश्चिम बंगाल के सभी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में चल रही 90 प्रतिशत परियोजनाएं अगले महीने तक पूरी हो जाने की उम्मीद जताते हुए मुख्य सचिव मनोज पंत ने आंदोलनकारी डॉक्टरों से "काम पर लौटने" का आग्रह किया।
यह भी पढ़ें |
Kolkata Horror: सुप्रीम कोर्ट की अपील पर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/