Road Accident: मेघालय में सड़क दुर्घटना में निर्वाचन अधिकारी की मौत

डीएन ब्यूरो

मेघालय के पश्चिमी गारो हिल्स जिले में वाहन पलटने से एक मतदान अधिकारी की मौत हो गई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एफ.आर. खारकोंगोर ने रविवार को यह जानकारी दी।

सीईओ  एफ.आर. खारकोंगोर
सीईओ एफ.आर. खारकोंगोर


शिलांग: मेघालय के पश्चिमी गारो हिल्स जिले में वाहन पलटने से एक मतदान अधिकारी की मौत हो गई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एफ.आर. खारकोंगोर ने रविवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सीईओ के अनुसार, निर्वाचन अधिकारियों को जांगरापाड़ा एलपी स्कूल ले जा रहा वाहन पश्चिम गारो हिल्स जिले के एक सुदूर गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

सीईओ ने कहा कि अन्य अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों को मामूली चोट लगी और उन्हें टिक्रिकिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से चेशम सी. मारक नामक अधिकारी और उनके सहयोगियों को गोलपारा के एक अस्पताल भेज दिया गया। द्वितीय निर्वाचन अधिकारी चेशम के सिर में चोट लगी थी। बाद में उन्हें गुवाहाटी ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

खारकोंगोर ने चेशम के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक बयान में कहा, “चुनाव विभाग उनके परिजन को 15 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान कर रहा है।”










संबंधित समाचार