IAS Shailesh Pathak: रिटायर्ड आईएएस शैलेश पाठक फिक्की के महासचिव नियुक्त, जानिये उनके बारे में

पूर्व नौकरशाह शैलेश पाठक को उद्योग मंडल फिक्की का नया महासचिव नियुक्त किया गया है। फिक्की ने सोमवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 27 February 2023, 4:39 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: पूर्व नौकरशाह शैलेश पाठक को उद्योग मंडल फिक्की का नया महासचिव नियुक्त किया गया है। फिक्की ने सोमवार को यह जानकारी दी।

फिक्की ने एक बयान में कहा कि पाठक एक मार्च को प्रभार संभालेंगे। फिक्की ने कहा, ‘‘अपने 37 साल के करियर में पाठक ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी के रूप में सरकार के साथ काम करने के अलावा निजी क्षेत्र की कई कंपनियों में भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाली है।'

फिक्की ने कहा कि उसके महानिदेशक अरुण चावला 30 जून, 2023 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उसके बाद वह सलाहकार की भूमिका में रहेंगे।

Published : 
  • 27 February 2023, 4:39 PM IST