सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी के बेटे ने गोली मारकर आत्महत्या की

लखनऊ के विकास नगर इलाके में भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक पूर्व अधिकारी के बेटे ने बुधवार को कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 11 May 2023, 3:29 PM IST
google-preferred

लखनऊ: लखनऊ के विकास नगर इलाके में भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक पूर्व अधिकारी के बेटे ने बुधवार को कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

जांच अधिकारी (आईओ) अवनीश कुमार मिश्रा ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा, 'विकासनगर सेक्टर 3 निवासी पीयूष द्विवेदी (40) अपने घर के बाथरूम में मृत पाया गया। उसके सिर पर गोली के निशान हैं।'

पीयूष द्विवेदी सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी प्रेम नारायण द्विवेदी के बेटे हैं।

मिश्रा ने बताया, परिवार के सदस्यों द्वारा प्रदान की गई जानकारी के अनुसार ऐसा प्रतीत होता है कि पीयूष ने सुबह खुद को बाथरूम के अंदर बंद कर लिया और अपने पिता के नाम से पंजीकृत पिस्तौल से खुद को गोली मार ली। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है।'

घर से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। पुलिस घटना के पीछे पारिवारिक विवाद को कारण मान रही है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है। भाषा चंदन जफर शोभना

Published : 
  • 11 May 2023, 3:29 PM IST