आरबीआई जल्द जारी करेगा 20 रुपये का नया नोट, यह होंगी खासियतें
आठ नवंबर 2016 को नोटबंदी होने के बाद नोट बदलने का जो सिलसिला शुरू हुआ वह अब अपने अंतिम पढ़ाव पर आ गया है। अब केंद्र की मोदी सरकार ने वर्तमान चलन में 20 रुपये के नोट को भी बदलने का फैसला लिया है।
नई दिल्ली: छोटे नोटों में 20 रुपये का नोट नोटबंदी के बाद नहीं बदला गया था। अब उसे भी बदला जा रहा है। जिसके लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने आज सूचना जारी की है। यह नोट अभी चलन वाले 20 रुपये के नोट से बिल्कुल ही अलग होगा।
RBI to issue new Rs 20 denomination banknotes
— ANI Digital (@ani_digital) April 27, 2019
Read @ANI Story | https://t.co/21cKbB1KQL pic.twitter.com/IytRIPs2OC
आरबीआई ने अपनी वेबसाइट के माध्यम से 20 रुपये के नए नोट के बारे में जानकारी दी है। यह नोट पुराने नोट से बिल्कुल अलग होगा। इस पर महात्मा गांधी तो अंकित होंगे लेकिन दूसरी तरफ पुराने नोट वाला चित्र नहीं है। इसका रंग भी चटक होगा। 20 रुपये के इन नए नोट पर नए गर्वनर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर होंगे।
यह भी पढ़ें |
RBI के संशोधन से घर व कार की किश्त चुकाने वालों को मिल सकती है राहत
पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस ने वाराणसी से अजय राय को दिया टिकट..गोरखपुर से इन्हें उतारा मैदान में
हल्के हरे-पीले रंग का यह नोट के पीछे के हिस्से पर एलोरा की गुफाओं की फोटो बनी है। इसके अलावा इस नोट पर स्वच्छ भारत का लोगो भी बना रहेगा। नोट की चौड़ाई 63 सेंटीमीटर और लंबाई 129 सेंटीमीटर होगी।
यह भी पढ़ें |
2,000 के नोटों को वापस लेने की प्रक्रिया पर जानिये RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास का ये ताजा बयान
इसके साथ ही इस नए नोट में नंबर का साइज छोटे से बड़े के रूप में बायीं से दायीं ओर होगा। यह स्थिति नोट के दोनों तरफ के नंबरों में होगी।
यूपी में इस्लामिक स्टेट के नए मॉड्यूल के खुलासे पर अमरोहा में एनआईए का छापा