आरबीआई जल्‍द जारी करेगा 20 रुपये का नया नोट, यह होंगी खासियतें

डीएन ब्यूरो

आठ नवंबर 2016 को नोटबंदी होने के बाद नोट बदलने का जो स‍िलस‍िला शुरू हुआ वह अब अपने अंत‍िम पढ़ाव पर आ गया है। अब केंद्र की मोदी सरकार ने वर्तमान चलन में 20 रुपये के नोट को भी बदलने का फैसला ल‍िया है।

20 रुपये का नया नोट
20 रुपये का नया नोट


नई दिल्‍ली: छोटे नोटों में 20 रुपये का नोट नोटबंदी के बाद नहीं बदला गया था। अब उसे भी बदला जा रहा है। जिसके लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने आज सूचना जारी की है। यह नोट अभी चलन वाले 20 रुपये के नोट से बिल्‍कुल ही अलग होगा।

आरबीआई ने अपनी वेबसाइट के माध्‍यम से 20 रुपये के नए नोट के बारे में जानकारी दी है। यह नोट पुराने नोट से बिल्कुल अलग होगा। इस पर महात्मा गांधी तो अंकित होंगे लेकिन दूसरी तरफ पुराने नोट वाला चित्र नहीं है। इसका रंग भी चटक होगा। 20 रुपये के इन नए नोट पर नए गर्वनर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर होंगे। 

पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस ने वाराणसी से अजय राय को दिया टिकट..गोरखपुर से इन्हें उतारा मैदान में

हल्‍के हरे-पीले रंग का यह नोट के पीछे के हिस्‍से पर एलोरा की गुफाओं की फोटो बनी है। इसके अलावा इस नोट पर स्‍वच्‍छ भारत का लोगो भी बना रहेगा। नोट की चौड़ाई 63 सेंटीमीटर और लंबाई 129 सेंटीमीटर होगी।

सीजेआई पर यौन उत्‍पीड़न के आरोप पर सुनवाई, सीबीआई प्रमुख, आईबी डायरेक्‍टर और दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर पहुंचे कोर्ट

इसके साथ ही इस नए नोट में नंबर का साइज छोटे से बड़े के रूप में बायीं से दायीं ओर होगा। यह स्थिति नोट के दोनों तरफ के नंबरों में होगी।

यूपी में इस्‍लामिक स्‍टेट के नए मॉड्यूल के खुलासे पर अमरोहा में एनआईए का छापा










संबंधित समाचार