Republic Day parade: यूपी की झांकी में दिखा काशी विश्वनाथ धाम का गौरवशाली इतिहास, साथ खास स्कीम के हुए दर्शन

इस साल गणतंत्र दिवस परेड में उत्तर प्रदेश की झांकी ने काशी विश्वनाथ धाम के गौरवशाली इतिहास दिखाया गया। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 January 2022, 12:51 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: इस साल गणतंत्र दिवस परेड में उत्तर प्रदेश की झांकी ने काशी विश्वनाथ धाम के गौरवशाली इतिहास दिखाया गया। इसके साथ ही झांकी में वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट यानी ODOP योजना के माध्यम से कौशल विकास और रोजगार की उपलब्धियों को भी प्रदर्शित किया।

गणतंत्र दिवस परेड में यूपी झांकी में ODOP के माध्यम से कौशल विकास और रोजगार से प्राप्त उपलब्धियों को दर्शाया गया। जो राज्य सरकार की नई छोटी और मध्यम उद्यम नीति और औद्योगिक विकास नीति पर आधारित है। 

झांकी के सामने के हिस्से में प्रत्येक जिले के प्रोडक्ट को दिखाया गया है जो पारंपरिक शिल्प, बुनकरों और हस्तशिल्प द्वारा बनाए गए है। इन प्रोडक्ट के माध्यम से राज्य की अर्थव्यवस्था में हुए विकास को दर्शाया गया है। 

झांकी के मध्य भाग में वाराणसी के विभिन्न घाटों पर सूर्य को अर्घ्य देने वाले साधुओं और पुजारियों की सुबह की प्रार्थना के साथ संस्कृति को दिखाया गया है। वहीं झांकी के पिछले हिस्से में काशी विश्वनाथ धाम को दिखाया गया है। झांकी में काशी विश्वनाथ धाम को विश्व की प्राचीन नगरी वाराणसी के गौरवशाली इतिहास के तौर पर दिखाया गया है।

भारत के 73वां गणतंत्र दिवस परेड में 12 राज्यों, नौ मंत्रालयों विभागों सहित 21 झांकियां दिखाई गई हैं।