Republic Day Full Dress Reharsal: गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल परेड हुई पूरी, देखिए इस बार की खास झलकियां

आज दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। इस दौरान कर्तव्य पथ पर भव्य झलकियां देखने को मिलीं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 January 2025, 4:00 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: 76वें गणतंत्र दिवस समारोह की पूरी तैयारी हो गई हैं। गणतंत्र दिवस से पहले की रिहर्सल देशभर में उत्साह और जोश का माहौल पैदा कर रही है। हर साल की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य और खास बनाने के लिए तैयारियां जोरों पर हैं।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, आज दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। फुल ड्रेस परेड रिहर्सल के दौरान कर्तव्य पथ पर भव्य झलकियां देखने को मिलीं। भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना के जवानों ने अपने शौर्य के प्रतीक हथियारों और वाहनों के साथ भाग लिया। यहां तीनों सेनाओं को कदम से कदम मिलाकर मार्च करते देखा गया। 

फ्लाइंग पास्ट बना आर्कषण का केंद्र

साथ ही फ्लाइंग पास्ट की रिहर्सल भी की गई। वायू सेना का फ्लाइंग पास्ट इस साल भी आर्कषण का केंद्र रहा। हेलीकॉप्टर और फ्लाइटर प्लेन आसमान में करतब दिखाते नज़र आए। 

क्या है इस बार की थीम?

इस बार रिपब्लिक डे परेड की थीम स्वर्णिम भारत- विकास और विरासत है। इस बार की परेड को 90 मिनट में पूरा किया जाएगा। 26 जनवरी को होने वाली परेड में 300 आर्टिस्ट्स के साथ इस परेड की शुरुआत होगी। उसके बाद 18 मार्चिंग कंटिग्जंट और 15 बैंड और 31 झाकियां शामिल होंगीं। कुल 5000 कलाकार पूरे कर्तव्य पथ पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। 

'आत्‍मनिर्भर’ भारत की दिखेगी झलक 

इस बार की परेड में 'आत्‍मनिर्भर’ भारत की झलक दिखने को मिलेगी। गणतंत्र दिवस परेड में भारतीय सेना अपनी स्वदेशी और आधुनिक सैन्य ताकत का प्रदर्शन करेगी। परेड में नाग मिसाइल सिस्टम, टी-90 भीष्म टैंक, सारथ टैंक, ब्रह्मोस मोबाइल लॉन्चर, चेतक ऑल टेरेन व्हीकल, बजरंग लाइट स्पेशलिस्ट वाहन, अग्निबाण मल्टीबैरल रॉकेट लॉन्चर जैसे अत्याधुनिक हथियार और वाहन देखने को मिलेंगे।