मुंबई से ‘फिल्म सिटी’ हटाने की बात को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान, कही ये बातें
शिवसेना सांसद संजय राउत ने मुंबई की ‘फिल्म सिटी’ को कहीं और स्थापित करने की बात को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या कहना है संजय राउत का।
मुंबई: शिवसेना सांसद संजय राउत ने बुधवार को कहा कि मुंबई की ‘फिल्म सिटी’ को कहीं और स्थापित करना आसान काम नहीं है, लेकिन ऐसा करने की कोशिश की गई है।
यह भी पढ़ें |
यूपी एसटीएफ की बड़ी कामयाबी: मुंबई सीरियल ब्लास्ट के मास्टर माइंड डा. जलिस अंसारी को किया गिरफ़्तार
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज मुंबई में बॉलीवुड फिल्मकारों और उद्योगपतियों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ एक बैठक में यूपी में प्रस्तावित फिल्म सिटी पर चर्चा करने वाले हैं। इससे पहले भी सीएम योगी ने एक फिल्म सिटी स्थापित करने की महत्वाकांक्षी योजना भी जारी की थी और फिल्म जगत के लोगों को उत्तर प्रदेश का रुख करने का प्रस्ताव दिया था।
यह भी पढ़ें |
Mumbai: रूस के कोरोना वैक्सीन बनाने पर शिवसेना ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, कही ये बात..
इसी बात पर शिवसेना के प्रमुख प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि पहले भी ऐसी कोशिशें की गई हैं। मुम्बई फिल्म सिटी जैसा कुछ भी कहीं भी स्थापित करना आसान नहीं है। मम्बई का एक शानदार फिल्म इतिहास है।’’