अनार के छिलकों से पाएं खूबसूरत और बेदाग त्वचा..

अनार हमारी सेहत के लिए लाभकारी होती हैं ये बात को सभी जानते हैं। इसका सेवन करने से हमारी सेहत ठीक रहती हैं, लेकिन क्या आप जानते है कि अनार के छिलका से त्वचा की कई समस्याओं को दूर किया जाता है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 June 2017, 3:39 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: गर्मी के दिनों में धूप और पसीने की वजह से चेहरे पर मुंहासे और टैनिंग की समस्या हो जाती है। इसके लिए महिलाएं कई तरह के ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं लेकिन इनसे ज्यादा फायदा नहीं होता। ऐसे में अनार के छिलकों का इस्तेमाल करके आप इन समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। अनार के छिलके में विटामिन ए, बी, सी और फॉस्फोरस भरपूर मात्रा में होते हैं जो स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं।

मुहासों से छुटकारा

अनार के छिलकों को सुखाकर भूनें और ठंडा होने पर इन्हें पीस लें। इसमें पानी मिलाकर लेप बनाएं और फिर चेहरे पर लगाएं। इससे मुहासों की समस्या से छुटकारा मिलती हैं।

झुर्रियां

अनार के छिलकों का पाउडर बना लें और उसमें गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने से झुर्रियों से छुटकारा मिलेगा।

मुंह की बदबू से छुटकारा

अनार के छिलके का पाउडर 1 गिलास पानी में मिलाएं और दिन में दो बार इस पानी से कुल्ला करें। इससे मुंह से बदबू गायब हो जाएंगी।

टैनिंग से छुटकारा

अनार के सूखे छिलकों को किसी भी तेल में मिलाकर चेहरे पर लगाएं। यह धूप से होने वाली टैनिंग से राहत मिलती हैं।

Published :