Good News for Bihar: लॉकडाउन के बीच बिहार के लिए राहत भरी खबर, कल से चलेंगी ये पांच ट्रेनें

डीएन ब्यूरो

कोरोनावायरस और लॉकडाउन के बीच एक राहत भरी खबर आई है। मंगलवार से कुछ ट्रेनें शुरू की जाएंगी। इनमें बिहार के लिए पांच ट्रेनों को शुरू किया जाएगा। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..

बिहार के लिए कल से चलेंगी ट्रेनें (फाइल फोटो)
बिहार के लिए कल से चलेंगी ट्रेनें (फाइल फोटो)


पटनाः मंगलवार से लॉकडाउन के दौरान फंसे लोगों के लिए ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है। जिस दौरान बिहार के लिए पांच ट्रेनें चलाई जाएंगी। 

यह भी पढ़ेंः कोरोना संकट के बीच फिर शुरू होगी रेल सेवा, आज शाम से बुक कर सकते हैं टिकट

यह भी पढ़ें | Bihar: कोरोना काल के बीच बिहार से झारखंड आने-जाने वाले लोगों के लिए बुरी खबर, नहीं चलेंगी ये ट्रेनें..

रेलवे मंगलवार से 15 शहरों के लिए ट्रेनों का परिचालन शुरू करने जा रहा है। बता दें कि अप और डाउन मिलाकर 30 जोड़ी रेलगाडि़यां हर रोज चलाई जाएंगी। इसके लिए आज यानि सोमवार की शाम चार बजे से टिकटों की आनलाइन बुकिंग शुरू हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: भारत में बीते 24 घंटों में आए सबसे ज्यादा मामले, तेजी से बढ़ रही मरीजों की संख्या

यह भी पढ़ें | Indian Railways: छठ पर बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर

पटना के लिए तीन और गया के लिए दो ट्रेनें चलाई जा रही हैं। टिकट की बुकिंग सिर्फ ऑनलाइन ही की जाएंगी। रेलवे काउंटर पर टिकट की बुकिंग नहीं होगी। IRCTC की वेबसाइट पर ही ये बुकिंग की जा सकेगी।










संबंधित समाचार