Good News for Bihar: लॉकडाउन के बीच बिहार के लिए राहत भरी खबर, कल से चलेंगी ये पांच ट्रेनें

कोरोनावायरस और लॉकडाउन के बीच एक राहत भरी खबर आई है। मंगलवार से कुछ ट्रेनें शुरू की जाएंगी। इनमें बिहार के लिए पांच ट्रेनों को शुरू किया जाएगा। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 May 2020, 11:43 AM IST
google-preferred

पटनाः मंगलवार से लॉकडाउन के दौरान फंसे लोगों के लिए ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है। जिस दौरान बिहार के लिए पांच ट्रेनें चलाई जाएंगी। 

यह भी पढ़ेंः कोरोना संकट के बीच फिर शुरू होगी रेल सेवा, आज शाम से बुक कर सकते हैं टिकट

रेलवे मंगलवार से 15 शहरों के लिए ट्रेनों का परिचालन शुरू करने जा रहा है। बता दें कि अप और डाउन मिलाकर 30 जोड़ी रेलगाडि़यां हर रोज चलाई जाएंगी। इसके लिए आज यानि सोमवार की शाम चार बजे से टिकटों की आनलाइन बुकिंग शुरू हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: भारत में बीते 24 घंटों में आए सबसे ज्यादा मामले, तेजी से बढ़ रही मरीजों की संख्या

पटना के लिए तीन और गया के लिए दो ट्रेनें चलाई जा रही हैं। टिकट की बुकिंग सिर्फ ऑनलाइन ही की जाएंगी। रेलवे काउंटर पर टिकट की बुकिंग नहीं होगी। IRCTC की वेबसाइट पर ही ये बुकिंग की जा सकेगी।

Published :