Automobile: FASTag से जुड़ी राहत भरी खबर, सरकार ने नियम में किया ये बदलाव

सरकार ने फास्टैग को लेकर बड़ी राहत का ऐलान किया है। अगर आप भी अक्सर हाईवे पर आना-जाना करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 February 2021, 5:47 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः FASTag को लेकर एक अच्छी खबर आई है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने फास्टैग को बढ़ावा देने के लिए मिनिमम बैलेंस रखने की शर्त को पूरी तरह से खत्म कर दिया है।

यह भी पढ़ें: Renault की इन गाड़ियों पर मिल रहे हैं शानदार ऑफर, अब बजत में मिलेगी मनचाही कार 

हालांकि यह सुविधा का फायदा फिलहाल कार, जीप या वैन के लिए ही है, कामर्शियल गाड़ियों को अभी भी फास्टैग में मिनिमम बैलेंस रखना होगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने कहा कि फास्टैग वॉलेट में न्यूनतम राशि बनाए रखने की आवश्यकता को हटाया जा रहा है। इस कदम का उद्देश्य इलेक्ट्रॉनिक टोल प्लाजा पर आवाजाही को आसान करना है। 

यह भी पढ़ें: Hyundai की इस कार पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, होगी भारी बचत, जानें ऑफर 

बता दें कि अब 15 फरवरी तक सभी वाहनों पर FASTag स्टीकर लगाना अनिवार्य होगा। इससे पहले दिसंबर में FASTag को लागू करने की नई समय सीमा के बढ़ाकर 15 फरवरी 2021 की गई थी। 15 फरवरी 2021 से फस्टैग के माध्यम से टोल प्लाजा पर भुगतान अनिवार्य हो जाएगा।