रिश्ते तार-तार, मात्र 50 रूपए के लिए भाई ने सगे भाई के गले पर धारदार हथियार से किया वार, हालत गंभीर, चिकित्सकों ने किया रेफर
महाराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा खुनौली में एक भाई ने धारदार हथियार से अपने ही भाई पर हमला कर दिया। घायल की हालत गंभीर है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
निचलौल (महराजगंज): जनपद महाराजगंज निचलौल थाना अंतर्गत खुनौली ग्राम सभा में भाई-भाई के रिश्ते को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है।
छोटे भाई ने सिर्फ 50 रूपए के लिए अपने बड़े भाई के सिर और गला पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
हमले के बाद बड़ा भाई जमीन पर गिरकर तड़पने लगा। घटना को अंजाम देने के छोटा भाई ग्रामीणों के आने की आहट सुनकर मौके से फरार हो गया।
ग्रामीणों की सहायता से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः बड़े भाई ने भाभी, भतीजी पर किया चाकू से किया वार, भतीजी की हालत नाजुक
घायल युवक की हालत नाजुक देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
यह रहा पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार खुनौली ग्राम निवासी धारा नवल राम नवल के दो लड़के राहुल (उम्र करीब 25 वर्ष) और अतुल (23 वर्ष) दोनों भाई गांव में ही एक व्यक्ति के घर लकड़ी का दरवाजा बनाने गए थे।
जहां पर नशे में धुत्त दोनों भाई किसी बात को लेकर आपस में उलझ गए। इसी बीच छोटे भाई अतुल ने आक्रोशित होकर बड़े भाई पर धारदार हथियार से सिर और गले पर हमला बोल दिया। जिस दौरान बड़ा भाई राहुल जमीन पर गिरकर तड़पने लगा। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों भाई नशे के आदि थे।
इससे परिवार के साथ-साथ गांव के लोग भी काफी परेशान थे। घायल राहुल की मां मीणा ने बताया छोटा बेटा अतुल का 50 रुपए बड़ा बेटा राहुल ले लिया था।
जिसकी जानकारी होने पर रुपए वापस करने के लिए बोली थी लेकिन वह उसका पैसा वापस नहीं लौटाया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: निचलौल CHC पर प्रसव पीड़िता की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
इसी बीच दोनों शराब पीकर एक दूसरे के पास आ गए। जहां पर छोटे बेटे अतुल ने बड़े बेटे राहुल पर हमला बोलकर घायल कर दिया।
इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। घायल युवक का इलाज परिजन अस्पताल में करा रहे हैं।
तहरीर मिलने के बाद ही मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।