क्या पाकिस्तान और चीन के बीच बढ़ रही हैं दूरियां? चीन ने इस्लामाबाद में बंद किया अपना वाणिज्यिक दूतावास

चीन ने पाकिस्तान में खराब होती सुरक्षा स्थिति के कारण चीनी नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह देने के कुछ दिन बाद ”तकनीकी मुद्दों” के कारण इस्लामाबाद में अपने दूतावास के वाणिज्य खंड को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 February 2023, 3:17 PM IST
google-preferred

इस्लामाबाद: चीन ने पाकिस्तान में खराब होती सुरक्षा स्थिति के कारण चीनी नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह देने के कुछ दिन बाद ''तकनीकी मुद्दों'' के कारण इस्लामाबाद में अपने दूतावास के वाणिज्य खंड को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।

दूतावास ने 'तकनीकी समस्या' की प्रकृति या इसके बंद रहने की समयसीमा के बारे में विशिष्ट जानकारी प्रदान करने से परहेज करते हुए अपनी वेबसाइट पर इसकी घोषणा की।

संबंधित अधिसूचना में कहा गया, 'तकनीकी मुद्दों के कारण, इस्लामाबाद में चीनी दूतावास का वाणिज्य खंड 13 फरवरी, 2023 से अगली सूचना तक अस्थायी रूप से बंद रहेगा।'

यह अधिसूचना चीन सरकार द्वारा पिछले सप्ताह जारी किए गए उस नोटिस के बाद आई है, जिसमें चीनी नागरिकों को यह कहते हुए पाकिस्तान में सतर्क रहने की सलाह दी गई थी कि बिगड़ती सुरक्षा स्थिति के कारण उन्हें जोखिम हो सकता है।

पाकिस्तान में पिछले साल के अंत से आतंकवादी हमलों में वृद्धि देखी जा रही है, जब पाकिस्तानी तालिबान समूह ने सरकार के साथ अपने समझौते को खत्म कर दिया था।

विभिन्न आतंकवादी समूह पाकिस्तान में महत्वाकांक्षी चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे पर काम कर रहे चीनी नागरिकों पर हमला करते रहे हैं।