महराजगंज, गोरखपुर समेत यूपी के इन जिलों में शीतलहर का रेड अलर्ट जारी, जानिये ठंड से कब मिलेगी मुक्ति

पहाड़ों पर पिछले कुछ दिनों से लगातार बर्फवारी हो रही है, जिससे उत्तर भारत के कई राज्य भीषण शीतलहर की चपेट में हैं। मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में और ज्यादा ठंड और शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 January 2023, 6:42 PM IST
google-preferred

लखनऊ: पहाड़ों पर हो रही बर्फवारी के कारण पूरे उत्तर भारत के कई राज्य भीषण शीतलहर की चपेट में हैं। ठंड के बीच घने कोहरे के साथ गलन बढ़ती जा रही है, जो लोगों की परेशानी बढ़ा रही है।

यह भी पढ़ें: फरेंदा में एक अदद रोडवेज बस स्टेशन के लिए तरस रहे लोग, यात्री घंटों इंतजार के लिये मजबूर

बुधवार को मौसम विभाग ने यूपी के तीन दर्जन से अधिक राज्यों में आठ जनवरी तक घने से अत्यधिक घने कोहरे और शीतलहर की चेतावनी की है।

उत्तर भारत के कई क्षेत्र कड़ाके की ठंड से जूझ रहे हैं। फिलहाल इससे निजात मिलती नहीं दिख रही है। यूपी में अगले चार दिनों के लिये कोल्‍ड डे का अलर्ट जारी किया गया है। यूपी में घने कोहरे की लहर और शीत के लिए रेड अलर्ट जारी हुआ है। प्रदेश भर में आठ जनवरी तक घने से अत्यधिक घने कोहरे और अत्यधिक ठंड और शीतलहर का अनुमान है।

यह भी पढ़ें: सिसवा ब्लॉक के दो गांवों का औचक निरीक्षण, फर्जीवाड़ा और भारी अनियमितता उजागर, जानिये पूरा मामला

मौसम विज्ञान विभाग के 12 वर्ष बाद मंगलवार को लखनऊ में सर्वाधिक तापमान में इतनी गिरावट दर्ज की गई है।

इन जिलों में रेड अलर्ट
यूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, रायबरेली, लखनऊ, बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, संतकबीरनगर, गोरखपुर, आजमगढ़, जौनपुर, संत रविदास नगर, मीरजापुर, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया और कुशीनगर में घने कोहरे, शीतलहर और कड़ाके की ठंड के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।

No related posts found.