AP Post Recruitment: डाक विभाग में निकली सरकारी नौकरी, 10वीं पास के लिए है सुनहरा मौका

डीएन ब्यूरो

आंध्र प्रदेश पोस्टल सर्कल में अनेक पदों के लिए आवेदन निकाले गए हैं। आपको बता दें की आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। इसके लिए 10वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट में पाएं पूरी डिटेल..

डाक विभाग में 10वीं  पास के लिए निकली नौकरी
डाक विभाग में 10वीं पास के लिए निकली नौकरी


नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश पोस्टल सर्कल में मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों के लिए भर्तियां हो रही हैं। खास बात यह है कि इन पदों के लिए 10वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती हेतु आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: TPSC Recruitment 2019: टाइपिंग स्पीड है अच्छी तो 12वीं पास भी पा सकते हैं नौकरी, मिलेगी आकर्षक सैलरी..

पदों का विवरण
मल्टि टास्किंग स्टाफ: 46 पद

वेतन: 18000/- रुपये

नौकरी करने का स्थान: आंध्र प्रदेश

चयन प्रक्रिया
चयन 100 अंक की लिखित परीक्षा पर आधारित होगा। इसमें 10वीं तक के वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे। किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

शैक्षणिक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या आईटीआई डिग्री में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें: इंजीनियर व अन्य पदों पर निकली हैं बंपर नौकरियां, ऐसे करें आवेदन..

आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 से और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु का निर्धारण रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख 28 फरवरी, 2019 के धार पर किया जाएगा।

आवेदन शुल्क
आवेदन करने हेतु शुल्क: 100/- रुपये 
परीक्षा हेतु शुल्क: 400/- रुपये

कैसे करें आवेदन
योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट http://www.appost.in/  या https://www.indiapost.gov.in/  के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 28 फरवरी 2019 तक कर सकते हैं। साथ ही पोस्ट ऑफिस में ई-भुगतान के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन के पंजीकरण की अंतिम तिथि: 28 फरवरी, 2019
शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि: 5 मार्च, 2019
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 8 मार्च, 2019


 










संबंधित समाचार