MP Job: मध्य प्रदेश में Food Safety Officer के पदों पर भर्ती, मौका हाथ से न जाने दें

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने फूड सेफ्टी ऑफिसर के कई पदों पर भर्ती निकाली है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 3 April 2025, 5:17 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने फूड सेफ्टी ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। आयोग की ओर से जारी इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो चुका है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in पर जाकर लॉगइन करना होगा।

पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान से 120 पदों को भरा जाएगा। इनमें, सामान्य 28, ईडबलूएस 10, ओबीसी 38, एससी 16 और एसटी वर्ग के 28 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

आवेदन तिथि 
अभ्यर्थी 27 अप्रैल, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

आयु तिथि
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 21 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन
•    मध्य प्रदेश फूड सेफ्टी ऑफिसर भर्ती के लिए सबसे पहले अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाना होगा।
•    अब, होमपेज पर, “ऑनलाइन आवेदन करें” टैब पर जाएं।
•    यहां, FSO पंजीकरण विंडो पर क्लिक करें।
•    अब ,पदों के लिए पंजीकरण करें और आवेदन करें।
•    फ़ॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फ़ॉर्म जमा करें।
•    अब भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें।

Published : 
  • 3 April 2025, 5:17 PM IST

Related News

No related posts found.