चीन, कोरिया, इंडोनेशिया से आयातित इन चीजों पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाने की सिफारिश
वाणिज्य मंत्रालय की शाखा डीजीटीआर ने चीन, कोरिया और इंडोनेशिया से एक निश्चित प्रकार के ऑप्टिकल फाइबर के आयात पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाने की सिफारिश की है।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: वाणिज्य मंत्रालय की शाखा डीजीटीआर ने चीन, कोरिया और इंडोनेशिया से एक निश्चित प्रकार के ऑप्टिकल फाइबर के आयात पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाने की सिफारिश की है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घरेलू उद्योग को सस्ते आयात से बचाने के लिए यह सिफारिश की गई है।
यह भी पढ़ें |
चीन को लगा बड़ा झटका, भारत ने रसायन के आयात पर डंपिंग-रोधी जांच बंद की
व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) ने इन देशों से आयात होने वाले 'डिस्पर्सन अनशिफ्टेड सिंगल-मोड ऑप्टिकल फाइबर' को डंप करने की जांच करने के बाद यह सिफारिश की है।
बिरला फुरुकावा फाइबर ऑप्टिक्स प्रा. लिमिटेड ने घरेलू उद्योग की ओर से इस उत्पाद पर डंपिंग रोधी जांच शुरू करने के लिए कहा था। डीजीटीआर ने अपनी जांच में पाया कि आयात के कारण घरेलू उद्योग को भौतिक क्षति हो रही है।
यह भी पढ़ें |
भारत ने विषाक्त रसायन सोडियम साइनाइड के आयात की डंपिंग-रोधी जांच शुरू, जानिये पूरा मामला