Smart Phone Users के लिये बड़ी खबर, जल्द लॉंच होगा ये फोन, जानिये इसके फीचर्स

चाइना स्मार्टफोन कंपनी रियलमी आज से ठीक पांच दिन बाद Realme Neo 7 SE व Neo 7x को लॉन्च करने वाली है, जिसमें यूजर्स को शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 February 2025, 2:07 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: स्मार्टफोन की जानी मानी कंपनी रियलमी Realme Neo 7SE को जल्द लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने कल यानी बुधवार को स्मार्टफोन की लॉचिंग डेट को कंफर्म किया।

डाइनामाइट न्यू़ज़ के संवादताओं के अनुसार, यह हैंडसेट 25 फरवरी यानी आज से ठीक पांच दिन बाद लॉन्च किया जाएगा।

बता दें, कंपनी अपने इस स्मार्टफोन में शानदार फीचर्स प्रदान देनी वाली है, ताकि यूजर्स को कुछ नया और अनोखा देखने को मिले।

स्मार्टफोन की लॉचिंग को लेकर यह संभावना जताई जा रही है कि Neo 7 SE मॉडल के साथ  Neo 7x को भी लॉन्च किया जा सकता है। आइए फिर स्मार्टफोन के दोनों मॉडल के फीचर्स के बारे में जानते हैं। 

Realme Neo 7 SE के फीचर्स 
Realme Neo 7 SE के टीजर के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में डाइमेंसिटी 8400 मैक्स प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। वहीं, स्मार्टफोन की डिस्प्ले  6.78 इंच की फ्लैट OLED में हो सकती है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 1.5K रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट मौजूद है। बात करें कैमरे की तो इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा होगा।

सेल्फी के लिए कंपनी ने फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा प्रदान करेगी। ब्रांड का यह स्मार्टफोन 7,000mAh की बैटरी व 80W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश होगा। प्राइस में यह स्मार्टफोन 2,000 युआन (लगभग 23,894 रुपये) में मिलेगा। 

Realme Neo 7x के शानदार फीचर्स 
रियलमी कंपनी अपने दूसरे मॉडल Neo 7x में 6.67 इंच की OLED डिस्प्ले दे सकती है, जिसका एफएचडी प्लस का रेजॉल्यूशन होगा। कंपनी के इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 6 जेन 4 चिपसेट होने की उम्मीद है।

कैमरे के मामले में इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सल का अन्य कैमरा हो सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद हो सकता है। स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी व 45W फास्ट चार्जर सर्पोट मिल सकता है।