मार्च, 2024 तक सौदों का उसी दिन निपटान शुरू करने के लिए तैयार: सेबी प्रमुख

डीएन ब्यूरो

 भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की प्रमुख माधवी पुरी बुच ने शुक्रवार को कहा कि बाजार नियामक मार्च, 2024 से शेयर बाजारों में हुए सौदों का उसी दिन निपटान शुरू करने के लिए तैयार है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सेबी प्रमुख
सेबी प्रमुख


नयी दिल्ली:  भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की प्रमुख माधवी पुरी बुच ने शुक्रवार को कहा कि बाजार नियामक मार्च, 2024 से शेयर बाजारों में हुए सौदों का उसी दिन निपटान शुरू करने के लिए तैयार है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बुच ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के वैश्विक आर्थिक नीति मंच को संबोधित करते हुए कहा, ''हम चालू वित्त वर्ष के अंत तक 'टी प्लस ज़ीरो' (कारोबार के दिन) पर ही निपटान शुरू करने के लिए तैयार हैं।''

नियामक पहले ही सौदा निपटान की समय सीमा घटाकर सौदों के एक दिन बाद तक (टी प्लस वन) कर चुका है। अब इसे और भी कम करने पर विचार चल रहा है।

उन्होंने कहा कि आगे चलकर सौदों का तात्कालिक निपटान किया जाएगा, जो वैकल्पिक होगा। ऐसा करने से प्रणाली में जोखिम कम हो जाता है।

बुच ने कहा कि शानदार प्रौद्योगिकी और नियामक संस्थाओं के चलते 'टी प्लस वन' व्यवस्था को लागू किया जा सका।

उन्होंने कहा कि विश्वास बाजार की नींव का पहला तत्व है और इस विश्वास के निर्माण के लिए जोखिम प्रबंधन महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि बाजार में निवेशकों का भरोसा कायम करना बहुत महत्वपूर्ण है और प्रौद्योगिकी के माध्यम से जोखिम कम करने से उस विश्वास को बनाने में मदद मिली है।

 










संबंधित समाचार