हाइब्रिड ऊर्जा परियोजना को लेकर पढ़िये ये अपडेट, जानिये कब तक होगी शुरु

डीएन ब्यूरो

जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (जेएसएल) के प्रबंध निदेशक अभ्युदय जिंदल ने कहा है कि 'रीन्यू' के साथ साझेदारी में 300 मेगावाट की हाइब्रिड परियोजना अगले 18 महीनों में चालू होने की उम्मीद है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

जेएसएल के प्रबंध निदेशक अभ्युदय जिंदल
जेएसएल के प्रबंध निदेशक अभ्युदय जिंदल


नयी दिल्ली: जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (जेएसएल) के प्रबंध निदेशक अभ्युदय जिंदल ने कहा है कि 'रीन्यू' के साथ साझेदारी में 300 मेगावाट की हाइब्रिड परियोजना अगले 18 महीनों में चालू होने की उम्मीद है।

जेएसएल ने दिसंबर 2022 में प्रस्तावित 300 मेगावाट की हाइब्रिड ऊर्जा परियोजना को विकसित करने के लिए रीन्यू के साथ साझेदारी की थी।

परियोजना की समयसीमा के बारे में पूछने पर जिंदल ने कहा, ''हम (जेएसएल और रिन्यू) समझौते की राह पर हैं। यह परियोजना 300 मेगावाट की है। परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण पहले ही पूरा हो चुका है।''

यह भी पढ़ें | कपिल सिब्बल ने पहलवानों के प्रदर्शन के बीच उठाया ये बड़ा मुद्दा, जानिये क्या कहा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा कि यह परियोजना अगले डेढ़ साल में चालू होगी।

कंपनी की हाइड्रोजन परियोजना पर उन्होंने कहा कि इसके इस साल जुलाई में चालू होने की उम्मीद है।

देश की सबसे बड़ी स्टेनलेस स्टील कंपनी ने ग्रीन हाइड्रोजन संयंत्र स्थापित करने के लिए अगस्त 2022 में हाइजेनको इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी की थी।

यह भी पढ़ें | धनशोधन के खिलाफ एक्शन में ईडी, स्मार्टफोन निर्माता वीवो केचार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया

उन्होंने कहा, ''ये पहल ताप ऊर्जा आधारित विनिर्माण तंत्र से नवीकरणीय ऊर्जा विकल्पों को अपनाने के हमारे मिशन का हिस्सा हैं।''










संबंधित समाचार