Holi Special Train: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! होली में ट्रेन से यात्रा करने से पहले पढ़ें ये खबर

डीएन ब्यूरो

होली के दौरान ट्रेन यात्रा करने वालों के लिए रेलवे ने कई ट्रेनों के प्लेटफॉर्म बदल दिए हैं। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे स्टेशन पहुंचकर अपनी ट्रेन के प्लेटफॉर्म की जानकारी अवश्य प्राप्त करें। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


नई दिल्ली: अगर आप भी होली के दौरान ट्रेन से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हो सकती है। होली पर भीड़ से निपटने के लिए रेलवे ने कई ट्रेनों के प्लेटफॉर्म में बदलाव किए हैं। 

नई दिल्ली स्टेशन पर ट्रेनों के बदले गए प्लेटफॉर्म

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: गोरखपुर में चिता भूमि पर खेली गई मसान की होली, जानिए इससे जुड़ी ये खास बातें

  • डाइनामाइट न्यूज के संवाददाता के अनुसार, वैशाली एक्सप्रेस अब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 की जगह प्लेटफॉर्म नंबर 16 से रवाना होगी।
  • पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12802 पहले प्लेटफॉर्म नंबर 7 से रवाना होती थी, लेकिन अब प्लेटफॉर्म नंबर 16 से रवाना होगी।
  • नई दिल्ली-जम्मू तवी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 16 की जगह अब प्लेटफॉर्म नंबर 12 से रवाना होगी।
  • लखनऊ मेल नई दिल्ली ट्रेन संख्या 12230 प्लेटफॉर्म नंबर 16 से चलती थी, अब प्लेटफॉर्म नंबर 12 से जाएगी।
  • दिल्ली-बनारस ट्रेन अब प्लेटफॉर्म नंबर 15 की जगह प्लेटफॉर्म नंबर 6 से चलेगी।
  • लखनऊ से नई दिल्ली आने वाली ट्रेन संख्या 12003 अब प्लेटफॉर्म नंबर 6 की जगह अब प्लेटफॉर्म नंबर 8 से चलेगी।
  • डिब्रूगढ़ राजधानी ट्रेन संख्या 12424 अब प्लेटफॉर्म नंबर 16 की बजाय प्लेटफॉर्म नंबर 15 से रवाना होगी।
  • हावड़ा राजधानी ट्रेन संख्या 12302/12306 अब प्लेटफॉर्म नंबर 15 की बजाय प्लेटफॉर्म नंबर 14 से चलेगी।
  • सियालदह एसी दुरंतो प्लेटफॉर्म नंबर 13 से चलती थी, अब इसे प्लेटफॉर्म नंबर 9 से रवाना होगी।
  • महाबोधि एक्सप्रेस नई दिल्ली-गया जंक्शन ट्रेन संख्या 12398 प्लेटफॉर्म नंबर 6 की जगह अब प्लेटफॉर्म नंबर 12 से चलेगी।
  • गोमती एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 14211/12420 अब प्लेटफॉर्म नंबर 12 की बजाय प्लेटफॉर्म नंबर 5 होगा।

यात्रियों के लिए सुझाव

रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे यात्रा से पहले स्टेशन पहुंचें और अपनी ट्रेन के प्लेटफॉर्म के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें ताकि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर में होली के त्योहार को लेकर पुलिस ने बनायी ये खास योजना










संबंधित समाचार