भारत और चीन के बीच सीमा विवाद से निपटने में केंद्र की सक्षमता पर पढ़ें ये अहम बयान

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार भारत और चीन के बीच सीमा मुद्दे से निपटने के लिए पर्याप्त रूप से सक्षम है और इसके तहत बुनियादी ढांचे के विकास पर अधिक जोर दे रही है।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 March 2023, 6:19 PM IST
google-preferred

ईटानगर:अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार भारत और चीन के बीच सीमा मुद्दे से निपटने के लिए पर्याप्त रूप से सक्षम है और इसके तहत बुनियादी ढांचे के विकास पर अधिक जोर दे रही है।

पूर्वोत्तर राज्य में पर्याप्त बुनियादी ढांचे, विशेष रूप से सीमा संपर्क की प्रक्रिया को तेज किया जा रहा है। 2000 किलोमीटर लंबे अरुणाचल सीमांत राजमार्ग के कुछ हिस्सों पर काम पहले ही शुरू हो चुका है और 13,700 फुट की ऊंचाई पर स्थित सेला सुरंग के निर्माण के लिए काम जोरों से जारी है।

कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग के एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत और चीन के बीच हालिया गतिरोध के बाद केंद्र ने चीन से लगी सीमा पर सेना और अर्धसैनिक बलों की उपस्थिति बढ़ा दी है।

राज्य के तवांग जिले के यांग्त्से में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हालिया टकराव का जिक्र करते हुए खांडू ने कहा, 'भारत पहले जैसा नहीं है और केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाले राजग के सत्ता में आने के बाद स्थिति बदल गई है।'

मुख्यमंत्री ने कहा, “ पहले सीमावर्ती इलाकों में बुनियादी ढांचा नहीं था। अब परिदृश्य बदल गया है और राज्य में सीमा अवसंरचना को मजबूत करने पर अधिक जोर दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऐसी स्थिति से निपटने में पर्याप्त रूप से सक्षम हैं।”

 

No related posts found.