दिल्ली में बिजली सब्सिडी योजना को लेकर पढ़ें ये बड़ा अपडेट

दिल्ली सरकार की बिजली सब्सिडी योजना में अधिकारियों की ओर से बाधा डाले जाने के आरोपों के बाद विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने यह मामला स्थायी समिति को भेज दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 24 March 2023, 5:14 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दिल्ली सरकार की बिजली सब्सिडी योजना में अधिकारियों की ओर से बाधा डाले जाने के आरोपों के बाद विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने यह मामला स्थायी समिति को भेज दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बिजली मंत्री आतिशी ने सदन में कहा कि बिजली सब्सिडी योजना को रोकने के लिए साजिश रची जा रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि उपराज्यपाल वी के सक्सेना के इशारे पर मुख्य सचिव और अधिकारी बिजली सब्सिडी रोकने की साजिश कर रहे हैं। इस मामले में एक फाइल मुख्य सचिव को इस दिशानिर्देश के साथ भेजी गयी थी कि इसे 15 दिनों के भीतर कैबिनेट को भेजा जाना चाहिए, लेकिन आज 24 मार्च है और फाइल मेरे पास नहीं आई है। फाइल मुख्यमंत्री को भेजने के बजाय, फाइल मुख्य सचिव को भेजी गई थी।’’

आप विधायकों ने भी इस मुद्दे का समर्थन किया, जिसके बाद गोयल ने इस मामले को स्थायी समिति के पास भेज दिया।

इस महीने की शुरुआत में उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव नरेश कुमार को बिजली विभाग को यह निर्देश देने को कहा था कि वह बिजली सब्सिडी पर प्रतिबंध लगाने को लेकर दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) की सलाह को मंत्रिपरिषद् के समक्ष रखे और 15 दिनों के भीतर निर्णय लेने की सलाह दे।

उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार को डीईआरसी की वैधानिक सलाह के आधार पर ‘गरीब और जरूरतमंद उपभोक्ताओं’ तक बिजली सब्सिडी सीमित करने पर विचार करने का निर्देश दिया। डीईआरसी के इस परामर्श को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था।

Published : 
  • 24 March 2023, 5:14 PM IST

Related News

No related posts found.