News Headlines Of The Day: पढ़िये देश-दुनिया के दिन भर की खास खबरों का विशेष बुलेटिन डाइनामाइट न्यूज़ पर, जानिये आज क्या-क्या हुआ

डीएन ब्यूरो

रात नौ बजे तक देश-दुनिया के दिन भर की खास खबरों के विशेष बुलेटिन में पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ के मुख्य समाचार।

खास खबरों का विशेष बुलेटिन
खास खबरों का विशेष बुलेटिन


नई दिल्लीडाइनामाइट न्यूज़ पर रात नौ बजे तक का देश-दुनिया के दिन भर की खास खबरों के विशेष बुलेटिन में पढ़िये आज के मुख्य समाचार।

1: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियंक ने प्रधानमंत्री मोदी को ‘‘नालायक’’ कहा
कलबुर्गी (कर्नाटक), कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे और पार्टी नेता प्रियंक खरगे ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘नालायक’ करार दिया, जिस पर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने नाराजगी जाहिर की, जबकि कांग्रेस ने जोर देकर कहा कि इस तरह की टिप्पणी उन्होंने कभी नहीं की थी।

2: भाजपा ने कर्नाटक में समान नागरिक संहिता, एनआरसी लागू करने का वादा किया
बेंगलुरु, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने घोषणापत्र में सोमवार को समान नागरिक संहिता (यूसीसी) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) लागू करने के साथ ही गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिए साल में तीन बार मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर तथा सस्ता एवं स्वस्थ भोजन मुहैया कराने के लिए ‘अटल’ भोजन केंद्रों का वादा किया।

3: अनुच्छेद-142 के तहत प्राप्त विशेषाधिकार के जरिये विवाह खत्म करने का शीर्ष अदालत को अधिकार : न्यायालय
नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को व्यवस्था दी कि वह जीवनसाथियों के बीच आई दरार भर नहीं पाने के आधार पर किसी शादी को खत्म करने के लिए संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत अपने विशेषाधिकारों का इस्तेमाल कर सकता है और हिंदू विवाह अधिनियम 1955 के तहत छह महीने की अनिवार्य अवधि के प्रावधान का इस्तेमाल किये बिना दोनों पक्षों को परस्पर सहमति के आधार पर तलाक की अनुमति दे सकता है।

4: आसाराम को फर्जी दस्तावेज मामले में जमानत मिली, लेकिन जेल में ही रहना पड़ेगा
जोधपुर, उच्चतम न्यायालय में अपनी जमानत के समर्थन में फर्जी सूचना का अधिकार (आरटीआई) जवाब पेश करने से जुड़े मामले में राजस्थान उच्च न्यायालय ने सोमवार को स्वयंभू संत आसाराम को जमानत दे दी, लेकिन उसे जेल में ही रहना पड़ेगा।

5: न्यायालय ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उत्तर प्रदेश में कार्यवाही पर रोक बढ़ाई
नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने 2014 के संसदीय चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दर्ज मामले में कार्यवाही पर लगी अंतरिम रोक सोमवार को बढ़ा दी।

6: महिला संगठनों और कार्यकर्ताओं ने विवाह विच्छेद पर उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत किया
नयी दिल्ली, राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा, महिला कार्यकर्ताओं और वकीलों ने उच्चतम न्यायालय के उस फैसले का स्वागत किया है, जिसमें शीर्ष अदालत ने व्यवस्था दी है कि वह जीवनसाथियों के बीच आई दरार भर नहीं पाने के आधार पर हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 के तहत छह महीने की अनिवार्य अवधि के प्रावधान का इस्तेमाल किये बिना दोनों पक्षों को परस्पर सहमति के आधार पर तलाक की अनुमति दे सकता है।

यह भी पढ़ें | News Headlines of The Day: पढ़िये देश-विदेश की खबरों का ये विशेष बुलेटिन, जानिये दिन भर की बड़ी खबरें

7: भाजपा ने केजरीवाल के आवास के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरु किया
नयी दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास में 45 करोड़ रुपये के खर्च से किए गए ‘सौंदर्यीकरण’ को लेकर हुए विवाद के बाद सोमवार को उनके आवास के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया।

8: अफजाल अंसारी लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित
नयी दिल्ली, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद अफजाल अंसारी सोमवार को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया। उन्हें उत्तर प्रदेश की एक अदालत ने अपहरण एवं हत्या के एक मामले में दोषी करार देते हुए चार साल कारावास की सजा सुनाई थी।

9: भाजपा सरकार ने ‘तुष्टीकरण’ के बजाय विकास पर ध्यान केंद्रित किया : योगी आदित्यनाथ
मुरादाबाद/लखनऊ (उप्र), उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने ‘तुष्टीकरण’ के बजाय विकास पर ध्यान केंद्रित कर लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाया है।

10: जीएसटी संग्रह अप्रैल में 1.87 लाख करोड़ रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंचा
नयी दिल्ली, माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह अप्रैल में सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 1.87 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह किसी एक महीने में जुटाया गया सबसे अधिक जीएसटी राजस्व है।

11: मारुति, हुंदै, टाटा मोटर्स की वाहन बिक्री ने अप्रैल मे पकड़ी रफ्तार
नयी दिल्ली, एसयूवी गाड़ियों की मांग में मजबूती बने रहने से देश की प्रमुख वाहन कंपनियों- मारुति सुजुकी, हुंदै मोटर और टाटा मोटर्स की थोक बिक्री में अप्रैल में 10 प्रतिशत से अधिक उछाल आया।

12: गर्मियों की फसल का रकबा अबतक मामूली घटकर 65.29 लाख हेक्टेयर पर
नयी दिल्ली, देश में अभी तक गर्मियों की फसल का रकबा मामूली घटकर 65.29 लाख हेक्टेयर रह गया है। कृषि मंत्रालय के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

13: कोयला उत्पादन अप्रैल में 8.67 प्रतिशत बढ़कर 7.30 करोड़ टन पर
नयी दिल्ली, देश का कोयला उत्पादन इस साल अप्रैल में सालाना आधार पर 8.67 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 7.30 करोड़ टन रहा है।

यह भी पढ़ें | News Headlines of The Day: पढ़िये देश-विदेश की खबरों का ये विशेष बुलेटिन, जानिये दिन भर की बड़ी खबरें

14: सूडान में दोनों प्रतिद्वंद्वी पक्ष संघर्ष विराम के लिए सहमत : संयुक्त राष्ट्र प्रतिनिधि
काहिरा, सूडान की सेना और उसके प्रतिद्वंद्वी अर्धसैनिक बल के जनरल वार्ता के लिए अपने-अपने प्रतिनिधि संभवत: सउदी अरब भेजने के लिए सहमत हो गये हैं। संयुक्त राष्ट्र के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

15: चीन ने यूएनएससी सुधारों में विकासशील देशों को प्रतिनिधित्व देने की मांग की, भारत के नाम पर चुप
बीजिंग, चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में सुधारों को लेकर अपना रुख बरकरार रखते हुए कहा है कि विकासशील देशों, खासकर छोटे और मध्यम देशों को ज्यादा प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए, लेकिन उसने भारत और अन्य देशों की इस अपील पर सीधे प्रतिक्रिया देने से परहेज किया कि विश्व निकाय की शीर्ष इकाई का विस्तार किया जाना चाहिए और इसमें उन्हें भी शामिल किया जाना चाहिए।

16: एसीसी ने एशिया कप को स्थगित करने का प्रस्ताव नहीं रखा: सूत्र
नयी दिल्ली, एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के सूत्रों ने एशिया कप के स्थगित होने और उसी समय दुबई में पाकिस्तान के बिना टूर्नामेंट के आयोजन से जुड़ी मीडिया की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि उन्होंने सदस्य देशों को ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं भेजा है।

17: अदालत ने बिंद्रा, सोमाया को महासंघों को कोष देने वाली समिति में रखा
नयी दिल्ली, दिल्ली उच्च न्यायालय ने ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा और पूर्व हॉकी खिलाड़ी एम एम सोमाया को उस समिति में रखा है जिसकी देखरेख में एशियाई खेलों के लिये टीम चुनने के लिये खेल महासंघों को धनराशि आवंटन किया जायेगा ।

18: केएल राहुल की जांघ की मांसपेशी में चोट, मैदान से बाहर गए
लखनऊ, टीम इंडिया के सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज और लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ आईपीएल के मैच के दौरान दाहिनी जांघ में चोट लगी है ।










संबंधित समाचार