पढ़िये लिस्ट: अमेठी, औरैया, कानपुर देहात, कुशीनगर, गोंडा, पीलीभीत, बुलंदशहर, बिजनौर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, सुल्तानपुर और सोनभद्र के मेडिकल कालेजों में नियुक्त हुए प्रधानाचार्य

डीएन ब्यूरो

यूपी सरकार ने 12 निर्माणाधीन मेडिकल कालेजों में प्रधानाचार्यों की नियुक्ति को हरी झंडी दिखायी है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

यूपी में कई मेडिकल कालेजों में प्रधानाचार्य की नियुक्ति (फाइल फोटो)
यूपी में कई मेडिकल कालेजों में प्रधानाचार्य की नियुक्ति (फाइल फोटो)


लखनऊ: राज्य सरकार ने प्रदेश के 12 निर्माणाधीन मेडिकल कालेजों में प्रधानाचार्यों की नियुक्ति कर दी है। प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि 12 निर्माणाधीन मेडिकल कालेजों में प्रधानाचार्यों की नियुक्ति कर दी गई है। ये मेडिकल कॉलेज 2023-24 अकादमिक सत्र से संचालित कर दिए जाएंगे।

 

यह भी पढ़ें | Bureaucracy: मध्य प्रदेश को मिली दूसरी महिला मुख्य सचिव, जानिए किसके हाथ आई कमान

जिन जिलों में प्रधानाचार्यों की नियुक्ति की गई है उनमें अमेठी, औरैया, कानपुर देहात, कुशीनगर, गोंडा, पीलीभीत, बुलंदशहर, बिजनौर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, सुल्तानपुर और सोनभद्र शामिल हैं। अभी इन जिलों में मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन हैं, जो इसी अकादमिक सत्र में संचालित हो जाएंगे।

ये है लिस्ट

यह भी पढ़ें | Bureaucracy: सीनियर IAS टीवी सोमनाथन कैबिनेट सचिव नियुक्त, राजीव गाबा को एक्सटेंशन नहीं

1. आचार्य, आब्स एण्ड गायनी, स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, अयोध्या में तैनात डा. रीना शर्मा को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, अमेठी का प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया है। 
2. आचार्य, कम्यूनिटी मेडिसिन, एम्स नागपुर में तैनात डा. अरविन्द सिंह कुशवाहा को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, औरैया का प्रधानाचार्य बनाया गया है। 
3. आचार्य, फिजियोलाजी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, देवरिया में तैनात डा. सज्जन लाल वर्मा को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, कानपुर देहात का प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया है।
4. आचार्य, सामान्य मेडिसिन, राजकीय मेडिकल कालेज, कन्नौज में तैनात डा. राकेश कुमार को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, कुशीनगर का प्रधानाचार्य बनाया गया है। 
5. आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, पैथालाजी, हेरीटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेस, वाराणसी (अराजकीय) में तैनात डा. धनंजय श्रीकान्त कोटास्थानें को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, गोण्डा का प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया है। 
6. आचार्य, कम्यूनिटी मेडिसिन, आर्मी कालेज ऑफ मेडिकल सांइसेज, दिल्ली कैन्ट, दिल्ली में तैनात डा. कर्नल रजत श्रीवास्तव को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, पीलीभीत का प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया है।
7. आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, फिजियोलाजी, स्कूल ऑफ मेडिकल सांइसेज एण्ड रिसर्च, शारदा विश्वविद्यालय, नोएडा (अराजकीय) में तैनात डा. मनीषा जिन्दल को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, बुलंदशहर का प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया है। 
8. आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, आव्स एण्ड गायनी, एलएलआरएम मेडिकल कालेज, मेरठ की डा. उर्मिला कार्या को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, बिजनौर का प्रधानाचार्य बनाया गया है। 
9. आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, एसपीएम, डा. बीएसए मेडिकल कालेज, रोहिणी, दिल्ली में तैनात डा. शैलेश कुमार गोयल को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, लखीमपुर खीरी में प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया है।
10. आचार्य, पैथालाजी, एलएमबी मेडिकल कालेज झांसी, राजकीय मेडिकल कॉलेज में कार्यवाहक प्रधानाचार्य के पद पर तैनात डा. द्विजेन्द्र नाथ को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, ललितपुर का प्रधानाचार्य बनाया गया है। 
11. आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, फार्माकोलोजी, स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, प्रतापगढ/कार्यवाहक प्रधानाचार्य 'स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, प्रतापगढ़ में तैनात डा. शैलेश कुमार गोयल को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, सुल्तानपुर का प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया है। 
12. आचार्य, कम्यूनिटी मेडिसिन, स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, बस्ती में तैनात डा. सुरेश कुमार सिंह को सोनभद्र मेडिकल कॉलेज का प्रधानाचार्य बनाया गया है।










संबंधित समाचार